KORBA KL मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता : संजय की तूफानी पारी में उड़े रेलवे की टीम ..फारेस्ट SDO ने कहा पत्रकारों का क्रिकेट कार्यक्रम काबिले तारीफ है…

कोरबा। घंटाघर ओपन ऑडिटोरियम मैदान में दूधिया रौशनी के बीच स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच अपनी चरम पर है। दर्शकों से भरे मैदान में खिलाड़ी चौके-छक्कों की बारिश कर रहे हैं। शनिवार को प्रतियोगिता को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए।
पहला मुकाबला बालको बनाम रेलवे कोरबा व दूसरा मैच एसपी इलेवन बनाम डीएसपीएम कोरबा ईस्ट के बीच खेला गया। जिसमें एसपी इलेवन और बालको ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि वन विभाग के एसडीओ आशीष खेलवार रहे। विशिष्ट अतिथियों में एसडीओ एसके सोनी, बालको आईआर हेड विजय साहू, वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद अनुज जायसवाल ,वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर, रफीक मेमन व नरेन्द्र रात्रे उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि खेलवार ने कहा कि स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता प्रेस क्लब कोरबा की अनूठी पहल है। प्रत्रकारिता के मूल दायित्व का बखूबी निर्वहन करने के साथ ही पत्रकारों ने जो आयोजन किया है वह काबिले तारीफ है। एसडीओ श्री सोनी ने कहा कि कोरबा में खेल प्रतिभाओं को तराशने का काम बखूबी हो रहा है। प्रेस क्लब के उक्त आयोजन के माध्यम से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। आयोजन के लिए कोरबा प्रेस क्लब बधाई के पात्र हैं। शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर 5 गेंद में 77 रन बनाए। पूरी टीम आलआऊट हो गई। लक्ष्य पीछा करने उतरी बालको की टीम ने 6 ओव्हर में ही 3 विकेट खोकर 78 रन बना लिए। सर्वाधिक स्कोर बालको के राम ने बनाया। उन्होंने 13 गेंदों में 40 रन बनाए। दूसरा मुकाबला डीएसपीएम कोरबा ईस्ट व एसपी इलेवन के बीच खेला गया। एसपी इलेवन के बल्लेबाज संजय की ताबड़तोड़ी 72 रन की पारी की बदौलत 10 ओवर में 3 विकेट में खोकर 152 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएसपीएम की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 61 रन ही बना सकी। इस तरह एसपी इलेवन ने बड़ी जीत दर्ज की। अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिया गया। प्रेस क्लब की ओर से उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर पे्रस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, कोषाध्यक्ष ईं जयंत, सचिव नागेन्द्र श्रीवास, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार शाह, नीलम पड़वार, शेख असलम, पूर्व सचिव दिनेश राज, पत्रकारों में राजेन्द्र मेहता, दादू मनहर, दीपक गुप्ता, दीपक साहू, मनोज पाहूजा, रमेश वर्मा, हीरा राठौर, राजेश मिश्रा, सहित अन्य उपस्थित थे।