![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/images.jpeg)
कोरबा। नगरी निकाय चुनाव का आखरी दिन है और कत्ल की रात..! चुनाव में आज रात खेला होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रधार की माने तो आज प्रत्याशी के सपोर्टर बैंक में 50 की गड्डी खोज रहे है।
बता दें कि मेयर चुनाव में भले ही रुझान न दिख रहा हो लेकिन पार्षदों ने पूरी ताकत झोंक दी है। कल यानी 11 फरवरी को मतदान है सो आज रात रकम बांटकर चुनाव पलटने की तैयारी में उम्मीदवार जुटे हुए है। आज सुबह से नए और फ्रेश नोट गड्डी की तलाश में प्रत्याशियों के समर्थक बैंक घूम रहे है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पीएनबी से 50 रुपये के नोट का बंडल थोक में निकासी हुई है। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है नोट बांटने के लिए हो सकता है।
One Comment