
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा भूविस्थापितो के लिए बनने वाले कॉलोनी में चोरी का रेत खपाया जा रहा है। स्पष्ट है चोरी के रेत से भूविस्थापितो का मकान निर्माण हो रहा है। चोरी की रेत की खपत की सूचना के बाद भी माइनिंग विभाग कार्यवाही करने की दिशा में आंख मूंदे बैठा है।
बता दें कि जिले के चारो ओर से रेत तस्करों के गगनभेदी हुंकार की गूंज गुंजायमान हो रही है और इसके कंपन से कंपित जिला प्रशासन के हाथ कार्रवाई करने में कांप रहे हैं।
तस्करो के हौसले की बुलंदी सिर्फ रेत निकालने तक नही है। आम जनता के जीवन से खिलवाड़ करते हुए सड़क लगातार असुरक्षित परिवहन और दबंगई से एसईसीएल में रेत खपाने पर कोई ब्रेक नहीं लग रहा है।
देखें VDO
मामला कुसमुंडा कोल माइंस के भूविस्थापितो लिए ख़म्हारिया में बन रहे कॉलोनी का है । ठेकेदार दबाव बनाकर नदी से अवैध खनन कर आशियाना बनाया जा रहा है। बाहुबली रेत तस्करों की शिकायत खनिज विभाग को कई बार हो चुकी है लेकिन बाहुबली तस्करों के आगे माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम नतमस्तक दिखाई दे रही है। जिसका लाभ रेत तस्कर मजे से उठा रहे है। लोगो के लिए जब रात होती है तो तस्करों के लिए दिन होती है और रातभर भर्राटे भरते अवैध रेत के वाहनों पर न तो ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ती है और न ही खनिज विभाग की।