कोरबा। बिना अनुमति के बालको चेक पोस्ट के समीप एसीसी इंडिया का आरएमसी प्लांट संचालित है। शहर में चर्चा है कि गरीबो के अवैध कब्जा पर बुल्डोजर चलाने वाले निगम के अफसर अवैध रूप से चल रहे आरएमसी प्लांट पर कब ध्यान देंगे।
बता दें कि सीएसईबी की जमीन पर बिना अनुमति के बालको चेक पोस्ट के पास चल रहे एसीसी इंडिया का आरएमसी प्लांट निगम के ऑनेस्ट अफसर को चैलेंज कर रहे है। खबरीलाल की माने तो एसीसी इंडिया प्रबंधन के पास न तो जमीन के वैध दस्तावेज है और न ही प्लांट लगाने के लिए अनुमति। इसके बाद भी खुलेआम चल रहे आरएमसी प्लांट पर कार्रवाई न होने से सड़क से धूल फांकते गुजरने वाले राहगीरों में जमकर आक्रोश है
बैच मिक्स प्लांट में लग चुका है ताला
एसीसी इंडिया सुभाष इंडिया और केइसी प्रोजेक्ट नामक कंपनियों के दफ्तरों पर नगर निगम अधिकारियों ने ताला लगा दिया था। 31 जनवरी 2023 को 50 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने चेक पोस्ट के समीप संचालित प्लांट पहुंचकर तीनों कंपनियों मैं जैसे ही ताला लगाया था। सीमेंट मिक्सिंग प्लांट नगर निगम से बिना अनुमति कार्य कर रही थी।
सीएसईबी की है जमीन
बैचिंग प्लांट की जमीन सूत्रों के अनुसार CSEB पूर्व की है और ऐसे में CSEB पूर्व के प्रबंधन के द्वारा विगत लगभग 12 महीनों से चुप्पी साधे रखना अनेक संदेहों को जन्म देता है। प्रश्न अब यह उठता है कि अगर जमीन CSEB पूर्व की है तो क्या अब CSEB प्रबंधन भी कार्यवाही करने के लिए आगे आएगा ? अगर जमीन CSEB की है तो अपनी जमीन पर कब्जे के लिए कार्यवाही करने में झिझक क्यों?