कोरबा। बिलासपुर रेंज के आईजी आईपीएस संजीव शुक्ला मंगलवार को कोरबा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोरबा जिला में कानून व्यवस्था की जानकारी ली। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में आईजी संजीव शुक्ला ने कहा कि कोरबा बड़ा जिला है, कोरबा को मिनी भारत भी माना जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी जिले की कानून व्यवस्था के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।
आईजी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लोगों की आपेक्षाएं पुलिस से ज्यादा होती है और ऐसे हालत में पुलिस का दायित्व बनता है कि वो लोगों की आपेक्षाओं पर अपने आप का खरा साबित करें। उन्हें जिला पुलिस के कामों की हौसला आफजाई करते हुए मीडिया से कहा कि बेसिक पुलिसिंग में हमेशा कुछ और बेहतर की गुंजाइश होती है और जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।
देखें वीडियो और क्या कहा…
https://youtu.be/KuBLsX69lxU?si=iRO16tW5iEcxDVPu
Tags
basic policing Bilaspur Range District Police encouragement IG Sanjeev Shukla IG संजीव शुक्ला Korba District Korba News Law and Order Law and order maintenance media Meeting Police Personnel Siddharth Tiwari आईजी संजीव शुक्ला कानून व्यवस्था कोरबा जिला कोरबा न्यूज़ जिला पुलिस पुलिस कर्मचारी बिलासपुर रेंज बेसिक पुलिसिंग बैठक मीडिया ला एंड आर्डर मेंटेन सिद्धार्थ तिवारी हौसला आफजाई