
कोरबा। नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे के ट्रेनिंग में जाने के बाद कार्यवाहक आयुक्त का प्रभार संभाल रहे अपर आयुक्त विनय मिश्रा को पूर्णकालिक आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है। ये चमत्कार के बाद नगर निगम के ठेकेदारो की बल्ले बल्ले हो गई है।
बता दें कि नगर पालिक निगम,कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय के प्रशिक्षण अवकाश पर होने के कारण राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर नगर पालिक निगम कोरबा के लिए विनय कुमार मिश्रा को आयुक्त नियुक्त किया गया है। आशुतोष पांडेय 13 जून 2025 तक प्रशिक्षण अवकाश पर रहेंगे। 5 मई से उनके अवकाश पर जाने के बाद उपायुक्त विनय कुमार मिश्रा प्रभारी आयुक्त के तौर पर कामकाज संभाल रहे थे किंतु शासन ने उन्हें आयुक्त नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश जारी होने उपरांत वे पूर्ण रूपेण आयुक्त की तरह सारे प्रशासनिक अधिकार से काम काज संपादित कर सकेंगे।