
कोरबा। इधर शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले टीपी नगर में ऑटोडील की दुकान लग रहा है। जिससे हमेशा सड़के जाम की स्थिति निर्मित होती है। इस पर नगर निगम के अफसरों का ध्यान नहीं जा पा रहा है। जबकि बिलासपुर पुलिस ने सड़क पर वाहनों का प्रदर्शन कर ब्रांडिंग करने वाले शो रूम संचालक पर कार्यवाही कर दी है।
बता दें कि बिलासपुर के तिफरा ओवर ब्रिज और राजीव गांधी चौक के पास बुधवार को यातायात में अव्यवस्था का बड़ा कारण बनी एक बाइक एजेंसी पर ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। सड़कों पर कब्जा कर व्यापार करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है।
सड़क… जहां आम दिनों में भी भारी ट्रैफिक देखने को मिलता है… बीते कुछ दिनों से यहां एक बाइक एजेंसी द्वारा सड़को पर अव्यवस्था फैलया जा रहा था। एजेंसी के द्वारा सड़क किनारे टेंट लगाकर बाइक की प्रदर्शनी लगाई थी। हालांकि ये मार्केटिंग स्टंट उनके लिए फायदेमंद हो सकता था, लेकिन आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया। लोगों को चलने में परेशानी होने लगी रुक-रुक ट्रैफिक जाम हो रहा था।
अस्थाई बाइक रैम्प्स से हादसे का खतरा बना रहा बावजूद इसके एजेंसी मालिकों ने चेतावनी को नजरअंदाज किया। यातायात विभाग द्वारा कई बार समझाइश दी गई थी — कि सड़क पर विक्रय हेतु वाहन प्रदर्शित ना किए जाएं, लेकिन जब बार-बार के निर्देशों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई… तो बुधवार दोपहर, ट्रैफिक पुलिस ने संस्थान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नगर निगम का वाहन मौके पर बुलाया गया और सड़क पर लगे टेंट, बाइक, रैम्प और अन्य सामग्री को जप्त कर लिया। मौके पर चालानी कार्रवाई भी की गई।
इस दौरान एजेंसी द्वारा लगाए गए अस्थाई ढांचे – जैसे टेंट सामग्री, बाइक रैम्प, प्रदर्शन में रखे वाहन और अन्य प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया गया। यातायात पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा या व्यवसायिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये कार्रवाई न सिर्फ नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए भी ज़रूरी कदम है। ऐसी कार्यवाहियों से ही शहरी व्यवस्था बनी रह सकती है।