कोरबा ।कोरोना काल में बंद की गई मेमू लोकल व पैंसेजर ट्रेन को रेल प्रबंधन ने पुन: पटरी पर लाया, लेकिन स्पेशल नंबर से इन ट्रेनों का परिचालन जारी रखा। इससे यात्रियों को अधिक राशि देकर ट्रेन में सफर करना पड़ा। रेल प्रबंधन ने अब इन ट्रेनों को नियमित करने के साथ ही स्पेशल नंबर हटाने का निर्णय लिया है।
आगामी एक जुलाई से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल (एसईसीआर) की 124 ट्रेनों को नियमित नंबर से चलाया जाएगा। इसमें गेवरा रोड- कोरबा रेलखंड से भी चलने वाली ट्रेन शामिल हैं। एसईसीआर द्वारा जारी सूची के अनुसार 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल, 58203 कोरबा रायपुर और 58204 रायपुर-कोरबा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी। इसी तरह 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल, 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल, 08733 कोरबा-बिलासपुर, 08734 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित की जाएगी। इसी तरह 68745 गेवरारोड-रायपुर और 68746 रायपुर गेवरारोड मेमू ट्रेन को नियमित रूप से पटरी पर दौड़ेगी। एसईसीआर की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि नियमित की जा रही सभी ट्रेन एक जुलाई से नियमित रूप से चलाई जाएगी। यह संपूर्ण संख्या दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन के अंतर्गत आने वाले तीन मंडल से संबंधित हैं। इतनी गाडिय़ों के लंबे समय से अनियमित संचालन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। जानकारों का कहना है कि अमृतकाल में रेलवे स्टेशनों को विकसित करने के लिए भले ही काम किया जा रहा है लेकिन यात्री सुविधाओं की दुर्गति हो गई है। काफी समय से इसे लेकर शिकायतें बनी हुई है।