कोरबा। कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर को सांसद ज्योत्सना महंत ने प्रतिनिधि नियुक्त किया है। श्री कंवर अब सांसद प्रतिनिधि के रूप में कटघोरा क्षेत्र के विकास कार्यो की बात और समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखेंगे।
बता दें कि कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर को अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के माध्यम से पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर को क्षेत्र के विकास के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुरुषोत्तम कंवर ने इस नियुक्ति पर आभार व्यक्त किया है।