कोरबा। कहते है जीने की स्ट्रेंथ अकाउंट का बैलेंस और नाम का खौफ कभी कम नहीं होना चाहिए,और अगर बात खाकी की तो अपराधियों में खाकी का खौफ तो होना ही चाहिये। ये चर्चा जनमानस की बीच होने लगी है। पहले घर मे घुसकर ज्वेलर्स संचालक की हत्या ,फिर आउटर में चली गोली की चर्चा हो ही रहा था कि अब फिर धारदार हथियार के नोक पर बदमाश ने एक महिला की आबरू लूट ली है। शहर में हो रहे एक क बाद एक घटना को देखते हुए पूर्व एसपी यू उदय किरण की याद ताजा कर रहे है।
मामला कोतवाली थाना अंतर्गत मोतीसागर पारा की है। जहां एक महिला के साथ चाकू की नोक पर एक युवक आबरू लूट ली। बस्तीवासियों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस आरोपी को घटना की कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है।
बात मंगलवार की शाम की है मोती सागरपारा निवासी एक महिला ने हसदेव नदी किनारे शौच के लिए गई हुई थी जहां एक युवक धारदार हथियार की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया घटना के काफी देर बाद जब महिला किसी तरह डरी सहमी अपने घर पहुंची और आपबीती बताई।
बताया जा रहा है कि महिला शौच करने जैसे ही वहा पहुंची वहां युवक आसपास छुपा बैठा हुआ था इस दौरान पीछे से आकर उसने चाकू की नोक पर घटना को अंजाम दिया। परिजनों की माने तो महिला जब शौच करने गई उसके बाद काफी समय तक जब वह घर नहीं पहुंची तब उन्हें चिंता सताने लगी और वह आसपास खोजबीन करने लगे जब घटना स्थल जाकर देखा तो वहां उसके कान के बाली और सोच के लिए लेकर गई डिब्बा पड़ा हुआ था। काफी खोजबीन के बाद महिला नहीं मिली जब वह घर पहुंची तब पूरे घटनाक्रम की जानकारी उन्हें हुई और इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की गई।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली जहां बस्ती में ही रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी मेहतर सिंह मोतीसागर पारा निवासी है इसके खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।