Featuredकोरबाक्राइमराजनीति

KORBA:  सत्ता के नशे में चूर नेताजी के बिगड़े बोल – ” कहां है.. कटघोरा में नही है क्या “.. किसे खोज रहे हैं नेताजी, देखें VIDEO 

कोरबा। सत्ता के नशे में चूर नेताजी बिगड़े बोल का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर जनमानस “पता नही जी कौन सा नशा चढ़ा है ” को गुनगुना रहे है।

बात शनिवार को कटघोरा में हुए चक्काजाम का है। भाजपा पार्षदों ने बिजली और पानी के लिए सड़क पर आंदोलन कर दिया। आंदोलन को समाप्त करने मौके पर पहुंचे तहसीलदार को नेताजी खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कहां है एसडीएम कटघोरा में नही रहते क्या…! नेताजी बॉडी लैंग्वेज से लग रहा की सत्ता का नशा रग- रग में चढ़ा है। वैसे तो अनुविभागीय दंडाधिकारी पर ऐसे कमेंट्स शोभा नही देता। पर करे क्या सरकार के शुभचिंतक है और साहब को कुर्सी भी बचाना है तो कुछ तो बर्दाश्त करना पड़ा।

KORBA चक्का जाम पर FIR : स्वतः संज्ञान, काल्पनिक और शिकायत के फेर में उलझी -सुलझी सी प्रशासनिक हेराफेरी

 

 

सोशल मीडिया में वीडियो में वायरल और एसडीएम कह रहे चक्काजाम हुआ ही नही

 

मजे वाली बात यह है कि शनिवार को हुए चक्काजाम में एक तरफ नेताजी के बिगड़े बोल के साथ वीडियो वायरल हो रहा है और दूसरी तरफ एसडीएम रोहित सिंह कह रहे चक्काजाम हुआ ही नही। इसका मतलब साफ एसडीएम साहब पर भी सत्ता का दबाव है जो वीडियो को भी झुठलाने का प्रयास कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button