
बालको ने फ्लाई ऐश से टिकाऊ ईंटों का निर्माण कर सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा दिया है। यह पहल प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई सरकारी योजनाओं में इस्तेमाल हो रही है और स्थानीय उद्यमों को सशक्त बना रही है।
बालकोनगर, 8 अगस्त 2025। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO), वेदांता समूह की एक प्रमुख इकाई, सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा देने की दिशा में अभिनव पहल कर रही है। कंपनी थर्मल पावर प्लांट्स से उत्पन्न फ्लाई ऐश (राख) का पुनः उपयोग करते हुए इसे टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल ईंटों में बदल रही है, जिनका उपयोग प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई सरकारी परियोजनाओं में किया जा रहा है।
फ्लाई ऐश से बनी ये ईंटें पारंपरिक लाल ईंटों की तुलना में हल्की, अधिक टिकाऊ और थर्मल इंसुलेशन में बेहतर होती हैं। इनका उपयोग निर्माण कार्यों में ऊर्जा बचाने और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने में सहायक हो रहा है। जहां लाल ईंटों के निर्माण में उपजाऊ मिट्टी की आवश्यकता होती है, वहीं फ्लाई ऐश ईंटें औद्योगिक अपशिष्ट का पुनः उपयोग कर प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में योगदान देती हैं।
70+ स्थानीय ईंट निर्माण इकाइयों को मुफ्त फ्लाई ऐश आपूर्ति
बालको वर्तमान में 70 से अधिक स्थानीय ईंट निर्माण यूनिट्स को निशुल्क फ्लाई ऐश की आपूर्ति कर रहा है, जिससे उन्हें टिकाऊ ईंटें बनाने में मदद मिल रही है। इससे न केवल निर्माण की लागत घट रही है बल्कि लाल ईंटों के स्थान पर एक स्थायी विकल्प भी मिल रहा है।
सीईओ राजेश कुमार ने कहा
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा, “हम सर्कुलर इकोनॉमी के सिद्धांतों को अपनाकर पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय समुदायों और सूक्ष्म उद्योगों को सशक्त बना रहे हैं। फ्लाई ऐश से बनी ईंटों का उपयोग बढ़ाकर हम संसाधनों के सस्टेनेबल इस्तेमाल की दिशा में एक ठोस कदम उठा रहे हैं।”
100% ऐश यूटिलाइजेशन के साथ आगे बढ़ रहा बालको
कंपनी फ्लाई ऐश का 100 प्रतिशत उपयोग कर रही है और इसे सीमेंट, सड़क निर्माण और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भेज रही है। ‘वेस्ट टू वेल्थ’ अभियान के अनुरूप, बालको का यह प्रयास भारत सरकार के सतत विकास लक्ष्यों में सीधा योगदान देता है।
ऐश कंट्रोल टॉवर से निगरानी
फ्लाई ऐश के प्रबंधन के लिए बालको ने “ऐश कंट्रोल टॉवर (ACT)” जैसी आधुनिक तकनीकों को अपनाया है, जो राख के परिवहन और भंडारण पर रियल टाइम निगरानी सुनिश्चित करता है।