कोरबा। कोरबा में मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दादर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सुने मकान का ताला तोड़कर चोर डेढ़ लाख कीमती सोने के जेवरात और नगदी रकम ले भागे। घटना की सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की गई। जहां आरोपी को पकड़ने पुलिस डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया।
सीएसईबी रिटायर्ड कर्मी रामेश्वर प्रसाद साहू दादर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एलआईजी 9 में पिछले कुछ सालों से रिटायर्ड होने के बाद अपने पत्नी के साथ रहता है वही उसके बच्चे और परिवार सीएसईबी कॉलोनी में रहते हैं। दो दिन पहले रामेश्वर प्रसाद साहू की पत्नी राम भाई साहू की तबीयत खराब होने पर उसे रायपुर लेकर गया हुआ है जहां उसका आज ऑपरेशन चल रहा है। घर की देखरेख करने के लिए पास में ही रहने वाले रिश्तेदार को चाबी दिया था रिश्तेदार रोज की तरह बुधवार की सुबह ताला खोलने घर पहुंचे ही थे कि सामने गेट का ताला टूटा हुआ था उसके बाद अंदर जाकर देखा तो बेडरूम और दो अन्य रूम का ताला टूटा हुआ था घर पर चोरी होने की सूचना उसने तत्काल पहले मकान मालिक रामेश्वर साहू को फोन पर दी जहां उसे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि घर पर डेढ़ लाख कीमती सोने का हार और 40000 नगदी रकम समेत अन्य सामान रखे हुए हैं। जिसे चोर ले भागे है।
मकान मालिक के रिश्तेदार अभय कुमार साहू ने बताया कि जब घर को देखने के लिए आया तो ताला टूटा हुआ था और बेडरूम और सामने रूम का सारा सामान बिखरा हुआ था जहां चोरी होने की सूचना पर उसने इसकी जानकारी मकान मालिक और मानिकपुर चौकी पुलिस को दी है। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और लोगों से पूछताछ कर रही है इसके अलावा चोरों को पकड़ने डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है।