कोरबा Crime : प्लास्टिक थैली में युवती की कटा हुआ सिर और हाथ मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
CG Crime : कोरबा। जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र के नहर में प्लास्टिक थैली में युवती की कटा हुआ सिर और हाथ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। वहीं युवती की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
CG Crime : बता दें कि आज सोमवार को हसदेव नदी में बाई तट नहर के पास बच्चे मछली पकड़ रहे थे। तभी बच्चों को नहर में बहती हुई एक प्लास्टिक की थैली मिली। जब उन्होंने थैली को खोला तो उसमें से बदबू आने लगी, जिससे अनहोनी की आशंका जताई गई और पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
CG Crime : सूचना पर सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और थैली खोलने पर होश उड़ गए। थैली के अंदर युवती की कटा हुआ सिर और हाथ के कुछ हिस्से, लाल रंग का तौलिया और कपड़े मिले। पुलिस ने हत्या कर इन हिस्सों को फेंके जाने की आशंका जताई है। घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंच गई है और जांच कर रही है।