
कोरबा। नगर निगम के इंजीनियर की कारीगरी को देख नेता तो छोड़िए जनमानस भी चर्चा है – ” क्या सिर्फ ठेकेदार को फायदा दिलाने के लिए बिना गुणवत्ता का काम कराया जा रहा है।”
बात पुराने कोर्ट के समीप बने सभागृह के बाउंड्रीवाल की है। बाउंड्री तो छोड़िए नीचे से खड़ा वॉल भी टेढ़ा हो गया है। शिकायत हुई तो साहब टेढ़े हुए एरिया को तोड़वाकर फिर से लीपापोती करते हुए बनवाने का काम कर रहे है। नगर निगम के होनहार इंजीनियर साहेब तो हवा में बता रहे हैं कि वॉल मिट्टी के दबाव की वहज से टेढ़ा हो गया था। जिसे फिर से तोड़कर जोड़ने का काम किया जा रहा है।
जहाँ -जहाँ पग धरे वंहा -वंहा बंटाधार
निगम के सूत्रधार की माने तो नगर निगम के जो भी निर्माण कार्य राहुल मिश्रा बनवाये है उसका पप्पू जैसा बेहाल है। उनके वर्किंग स्टाइल को देखकर तो लोग कहने लगे है राहुल मिश्रा जहां -जहां पग धरे वहां तहां बंटाधार है।