
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राजधानी रायपुर और नवा रायपुर में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शनिवार, 1 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री मोदी का रायपुर आगमन प्रस्तावित है। इस दौरान माना एयरपोर्ट और नवा रायपुर राज्योत्सव स्थल पर बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग को लेकर विस्तृत प्लान जारी किया है। राज्योत्सव में पहुंचने वालों के लिए छह वैकल्पिक रूट और 15 से अधिक पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का आगमन माना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से
प्रधानमंत्री का आगमन माना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से होगा। सुरक्षा को देखते हुए आम यात्रियों को पुराने टर्मिनल से यात्रा करने की सलाह दी गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वीवीआईपी काफिले के रूट पर कार्यक्रम से 30 मिनट पहले आम वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
रायपुर से नवा रायपुर राज्योत्सव स्थल तक छह रूट तय
- रूट 01: रायपुर, धरसींवा, तिल्दा, खरोरा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, बेमेतरा और मुंगेली से आने वाले वाहनों को रिंग रोड-3 → सेरीखेड़ी ब्रिज → एयरपोर्ट टर्निंग → सेक्टर-22 पार्किंग (P-15) तक जाने की अनुमति।
- रूट 02: आरंग, महासमुंद और खरोरा की ओर से आने वाले वाहन आरंग-लखौली → सत्यसाई अस्पताल चौक → सेक्टर-22 पार्किंग (P-15) में पार्क करेंगे।
- रूट 03: अभनपुर, धमतरी, बालोद और दुर्ग दिशा से आने वाली बसें मोनफोर्ड स्कूल → मुक्तांगन रेलवे स्टेशन → गोल्फ मैदान पार्किंग (P-12, P-13, P-14) तक पहुंचेंगी।
- रूट 04: इन्हीं क्षेत्रों से चारपहिया वाहनों के लिए मार्ग ग्राम बकतरा → निमोरा प्रशासनिक अकादमी → पार्किंग (P-11) तय किया गया है।
- रूट 05: रायपुर, धरसींवा, दुर्ग और राजनांदगांव की दिशा से आने वाले वाहन पचपेड़ीनाका → बोरियाकला → माना बस्ती → तूता मैदान और दालमिल पार्किंग (P-08, P-09, P-10) में रुकेंगे।
- रूट 06: राजिम, गोबरा नवापारा और गरियाबंद दिशा से आने वाले वाहन जंगल सफारी → ट्रिपल आईटी चौक → मुक्तांगन पार्किंग (P-12, P-13, P-14) में पार्क करेंगे।
दोपहिया और वीआईपी वाहनों के लिए विशेष प्रबंध
दोपहिया वाहनों के लिए धरना स्थल के दोनों ओर पार्किंग (P-05, P-06, P-07) तय।
P-02 पार्किंग: देवेंद्र नगर और पचपेड़ीनाका से आने वाले अधिकारी परसट्टी चौक → निमोरा अकादमी → कन्वेंशन सेंटर के पास पार्क करेंगे।
P-03 पार्किंग: सेरीखेड़ी ब्रिज, एयरपोर्ट तिराहा और कयाबांधा अंडरब्रिज होते हुए गेट नंबर 3 के पास पार्किंग की सुविधा दी गई है।
नवा रायपुर में भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध
1 नवंबर को पूरे नवा रायपुर क्षेत्र में मध्यम और भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
निर्माण कार्यों में लगे वाहनों का आवागमन भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
सुरक्षा जांच और प्रतिबंधित वस्तुएं
राज्योत्सव स्थल और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा जांच से गुजरना अनिवार्य होगा।
प्रतिबंधित वस्तुएं: शराब, नशीले पदार्थ, माचिस, लाइटर, चाकू, हथियार, पोस्टर, बैनर, लाठी-डंडे और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (लैपटॉप, साउंड सिस्टम आदि)।



