कोरबा। शहर के व्यस्ततम मार्ग पोड़ीबहार से खरमोरा जाने वाले मार्ग पर हो रहे कब्जा को लेकर कलेक्टर से फरियाद लगाई है। पोड़ीबहार के रहवासियों ने जनदर्शन में कब्जा हटाने की गुहार लगाते हुए सड़क चौड़ीकरण मांग की है।
बता दें कि पोड़ीबहार-खरमोरा रोड से स्वागत द्वार मार्ग पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के कारण सड़क सकरी होते जा रही है। मुख्य मार्ग के दोनो और आने-जाने के रास्ते पर लगातार आवागमन में बाधा उत्पन्न करते हुए अवैध कब्जा कर गुमठी, सब्जी दुकान, ठेला लगाया जा रहा है। जिसके कारण जनमानस के आवागमन का मार्ग अवरूद्ध हो रहा है। इस मार्ग पर आये दिन लगातार दुर्घटना घटित हो रही है। हाल ही में 12 दिसंबर की सुबह एक बुजुर्ग महिला पैदल मॉर्निंग वाक कर रही थी, जिसे दो पहिया वाहन सवार से ठोकर लगी जिसके कारण उसकी पैर की हड्डी टूट गई। वर्तमान में अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। कब्जाधारियों की वजह से आसपास में रहने वाले निवासीयों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण करने वालो पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क चौड़ीकरण करने की मांग की गई है।
मास्टर प्लान में 30 मीटर का है रोड
टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के मास्टर प्लान में पोड़ीबाहर से खरमोरा जाने वाली सड़क की चौड़ाई 30 मीटर है। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई मात्र 7 मीटर के क्षेत्र में सिमट कर रह गई है। सड़क किनारे के दोनों सिरों पर अवैध कब्जा कर आवासीय परिसर में धड़ल्ले से दुकान संचालन किया जा रहा है। सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण से लगातार दुर्घटना का डर बना रहता है।
ऊंचा मकान और सड़क पर रैम्प
बताते चले कि पोड़ीबाहर मुख्य मार्ग में मकान को सड़क से ऊंचा बनाकर रैम्प को सड़क तक बनाने का चलन बढ़ गया है। सड़क में रैम्प बनने से आवाजाही करने वालो को परेशानियों के साथ साथ दुर्घटना की भी संभावना रहती है। बताते हैं कि निगम के अफसरो को शिकायत करने पर अपने गुर्गे भेजकर मुट्ठी गर्म होने के बाद कार्यवाही ठंडी पड़ जाती है। निगम अफसरो की अनदेखी से सड़क लगातार सिमटती जा रही है।
अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई – आयुक्त
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डे ने कहा कि सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालो पर कार्रवाई की जायेगी। नियम विरुद्ध मकान बनाने वालों का जांच कराया जाएगा।