कोरबा। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। सूत्रधार की माने तो प्रीपेड बूथ शुभारंभ के दो दिन बाद बंद हो गया है। इसे लेकर परिवहन विभाग को जमकर कलेक्टर ने फटकार लगाई है। ।
बता दें कि साल का आखिरी दिन यानी 31 दिसम्बर परिवहन अधिकारी के लिए 2024 के लिए दाग बनकर रह गया। दरअसल हुआ यूं कि 26 दिसम्बर को रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए प्रीपेड बूथ “इजी ट्रिप”का शुभारंभ किया गया था। प्रीपेड बूथ लगने के दो दिन बाद यात्रियों को सुविधा मिलनी बंद हो गई। इससे नाराज होकर कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा को फटकार लगाई है।
मंत्री ने किया था शुभारंभ
कोरबा रेलवे स्टेशन में “प्रीपेड बूथ इजी ट्रिप”का शुभारंभ बुधवार को उद्योग मंत्री द्वारा किया गया था।मंत्री लखनलाल देवांगन में प्रीपेड बूथ का फीता काटकर शुभारंभ कर परिसर का बूथ का जायजा लिया था। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि लंबे समय से कोरबावासियों की मांग रही है कि स्टेशन परिसर में प्री पेड बूथ का संचालन हो। प्रीपेड बूथ से ऑटो लेना सुरक्षा की गारंटी के साथ तय मापदंडों पर निर्धारित किराया ही लोगों को देना पड़ेगा, इसके लगने से यात्रियों ने राहत की सांस ली थी।