
कोरबा।राज्य शासन ने पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश अध्यक्ष पी आर यादव छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन का पंजीयन करा कर कर्मचारी भवन रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणी व जिला अध्यक्ष घोषणा की है ।इसी दौरान कोरबा जिला से सेवानिवृत्त शिक्षा विभाग व्याख्याता नकुल राजवाड़े छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
एसोचैम के प्रदेश अध्यक्ष पी आर यादव ने बताया कि राज्य के शासकीय पेंशनर्स की आर्थिक सामाजिक एवं चिकित्सा संबंधित समस्याओं का समय सीमा पर निराकरण नहीं होने कारण सशक्त संगठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसलिए छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स संगठन का गठन किया। विनय सोनवानी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा कोरबा ने बधाई दी।