
कोरबा। छत्तीसगढ़ के औद्योगिक नगरी कोरबा के जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव में घमासान मच गया है। मंगलवार को सदस्य मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर नए अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गजानंद अग्रवाल (गज्जू महुआ वाला) पर व्यापारी विश्वास जता रहे है। उनके पैनल के साथी महामंत्री सुभाष कुमार केडिया व कोषाध्यक्ष प्रत्याशी विशाल सचदेव को डोर टू डोर कैंपेनिंग में चौतरफा आशीर्वाद मिल रहा है।
जनसम्पर्क के दौरान चौतरफा व्यापारी उन्हें हाथों-हाथ ले रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान व्यवसाईयों का लगाव उनके प्रति देखने को मिल रहा है। सहज, सरल और मिलनसार तथा हर वक्त व्यापारियों के हित में आगे की पंक्ति में खड़े रहने वाले गजानंद अग्रवाल को वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद मिल रहा है वहीं युवा सदस्य निरंतर समर्थन व सहयोग का भरोसा दिला रहे हैं।
अपने पैनल साथियों, सदस्य मतदाताओं के साथ गजानंद अग्रवाल ने पूर्व जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
चेंबर के पूर्व पदाधिकारी और वरिष्ठों से मार्गदर्शन लेते हुए उनके सानिध्य में सभी को साथ लेकर गजानन्द अग्रवाल चुनाव मैदान में उतरे हैं।
शहर के पावर हाउस रोड, टीपी नगर क्षेत्र में भी उन्होंने अपना जनसंपर्क रविवार को पूरा किया।
जिले के पाली, कटघोरा,कुसमुण्डा, दीपका, छुरी,जमनीपाली, बालको के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों के चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य मतदाताओं से भी उन्होंने प्रत्यक्ष मुलाकात कर अपने पैनल के समर्थन में मतदान की अपील की है।
गजेंद्र अग्रवाल को दर्री में मिला समर्थन
चैंबर चुनाव में दर्री के व्यापारी प्रेम अग्रवाल ,मनोज अग्रवाल,बैजनाथ अग्रवाल (भवानी बाज़ार),राजू अग्रवाल ,सुरेश अग्रवाल (बालाजी),सुरेश अग्रवाल (बुंदेलखंड), महेश अग्रवाल,विनोद सिंघानिया ,राजेंद्र तिवारी ,रमेश पिल्लई ,अमित अग्रवाल,के आर देशमुख ,केदार अग्रवाल ,अशोक सिंह ,मृणाल शंकर कश्यप,सुमित अग्रवाल,मनिंदर पाल सिंह रंधावा ,अतुल अग्रवाल छाया बाज़ार ,मुखर्जी ,मुकेश अग्रवाल एवं अभय अग्रवाल ने समर्थन देकर जीत सुनिश्चित कर रहे है।