
कोरबा, 06 अगस्त 2025। शहर के चारपारा कोहडिया क्षेत्र से एक चौंकाने वाली शिकायत सामने आई है, जिसमें बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ का गंभीर आरोप लगा है। वार्ड क्रमांक 18 में श्री प्यारे लाल साहू द्वारा संचालित एक कथित स्कूल/कोचिंग सेंटर को लेकर बाल कल्याण समिति कोरबा को शिकायत प्राप्त हुई है।
शिकायतकर्ता सौरभ अग्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को भेजी शिकायत में बताया कि यह केंद्र बिना किसी मान्यता और सरकारी अनुमति के संचालित हो रहा है, जहां पहली से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। स्कूल सुबह 10:30 बजे से शुरू होता है और बच्चों को ड्रेस और टिफिन के साथ भेजा जाता है, जिससे यह स्पष्ट है कि इसे स्कूल की तरह ही चलाया जा रहा है।
शिकायत में यह भी बताया गया कि यहां पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे गरीब परिवारों से हैं, जो RTE के तहत सरकारी सुविधाओं के हकदार हैं, लेकिन उन्हें अवैध संस्थान में दाखिला दिलाया गया है। न तो शिक्षकों की योग्यता की जांच हुई है और न ही भवन की सुरक्षा मानकों की पुष्टि।
सौरभ अग्रवाल ने मांग की है कि इस अवैध कोचिंग सेंटर/स्कूल की तत्काल जांच की जाए और संबंधित संचालक के खिलाफ FIR दर्ज की जाए। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि जिले में ऐसी और भी कई फर्जी संस्थाएं संचालित हो रही होंगी, जिसकी जांच ज़रूरी है।
यह मामला बच्चों के शिक्षा अधिकार, सुरक्षा और भविष्य से जुड़े गंभीर सवाल खड़े करता है, जिस पर प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेने की जरूरत है।