
कोरबा। थाना लेमरु में पदस्थ आरक्षक (प्र.आर. 316) जयप्रकाश यादव पर वसूली और अनुशासनहीनता के आरोपों की पुष्टि होने के बाद विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई आवेदक राजेन दास की शिकायत पर की गई।
शिकायत में आरोप था कि आरक्षक ने आवेदक का रास्ता रोककर मारपीट और गाली-गलौज की तथा जबरन धन वसूला। मामले को गंभीर मानते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने जांच कराई। गवाहों और बयानों के आधार पर यह साबित हुआ कि आरक्षक ने फोन-पे के माध्यम से कई बार अवैध रकम ली।
जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने इसे गंभीर कदाचार, अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता मानते हुए कार्रवाई की। आदेशानुसार आरक्षक जयप्रकाश यादव को 1 अक्टूबर 2025 से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनकी तैनाती रिजर्व केंद्र, कोरबा में रहेगी और उन्हें केवल नियमानुसार भत्ता दिया जाएगा।
इस पूरे प्रकरण ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है और आम जनता के बीच भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है।