Uncategorized

KORBA BREAKING: बालको के G-9 प्रोजेक्ट की हिली नींव, वैधानिक अनुमतियों की जांच..!!@@.. उद्योग मंत्री के भूमिपूजन पर पूर्व मंत्री की गाज…

कोरबा। बालको के सेक्टर-6 में प्रस्तावित बहुमंजिला आवासीय प्रोजेक्ट G-9 के निर्माण पर कोरबा डीएफओ ने रोक लगा दी है। महज पंद्रह दिन पहले श्रम व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने इसका भूमिपूजन किया था, लेकिन पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की शिकायत के बाद मामला अचानक विवादों में आ गया।

शिकायत में आरोप लगाया गया कि निर्माण की अनुमति प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं हैं और कई जरूरी कानूनी प्रावधानों का पालन नहीं किया गया। इसके बाद डीएफओ प्रेमलता यादव ने 1 दिसंबर को आदेश जारी कर बालको प्रबंधन और निर्माण एजेंसी आलुवालिया कंपनी को कार्य तत्काल बंद करने के निर्देश दिए।

क्या हैं आरोप

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि G-9 भवन निर्माण में राजस्व नियम, पर्यावरणीय कानून, वन संरक्षण अधिनियम, नगर नियोजन अधिनियम और लोक मार्ग अवरोधन से जुड़े प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को पत्र लिखकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।

DFO ने बनाई जांच टीम

शिकायत के आधार पर डीएफओ ने एक जांच टीम गठित की है, जिसे सभी बिंदुओं की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में साफ लिखा है कि जांच पूरी होने तक निर्माण पूरी तरह बंद रहेगा। प्रोजेक्ट पर रोक के बाद जिले की राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर बढ़ गई है।

 

पढ़े adesh

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button