BreakingFeaturedकोरबासामाजिक

Korba Breaking : NTPC कोरबा ने 111करोड़ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए नगर निगम से किया अनुबंध..अमृत जल मिशन हो चुका है फेल, अब CSR से अफसर करेंगे खेल…

कोरबा। जल प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एनटीपीसी कोरबा और नगर निगम कोरबा के बीच शहर में एक तृतीयक सीवेज जल शोधन संयंत्र (Tertiary Sewage Water Treatment Plant) की स्थापना हेतु स्मृति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। बताते चले कि नगर निगम के अमृत जल मिशन पूरी तरफ फेल हो चुकी है । अब अफसर सीएसआर के रकम पर निगम अफसर खेल करने की तैयारी में है।

इस उन्नत शोधन संयंत्र की स्थापना के लिए एनटीपीसी ने ₹111 करोड़ की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे शुद्ध किए गए सीवेज जल का उपयोग एनटीपीसी कोरबा प्लांट में औद्योगिक कार्यों के लिए किया जाएगा। यह पहल छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी शहर द्वारा सीवेज जल के पुन: उपयोग की दिशा में उठाया गया एक अग्रणी कदम है।

इस परियोजना से पहले भी, एनटीपीसी कोरबा द्वारा ₹14 करोड़ से अधिक की राशि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की स्थापना के लिए प्रदान की जा चुकी है, जो समुदाय के विकास और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एमओयू हस्ताक्षर समारोह में श्रीमती संजू देवी, महापौर कोरबा, एवं  अशुतोष पांडेय, आईएएस, आयुक्त, नगर निगम, तथा नगर निगम कोरबा के वरिष्ठ अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। एनटीपीसी की ओर से इस अवसर पर  राजीव खन्ना, कार्यकारी निदेशक (ईडी), एनटीपीसी कोरबा,  शशि शेखर, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन),  मनोज कुमार राजक, अपर महाप्रबंधक (टीएस),  शैलेन्द्र यादव, उप महाप्रबंधक (पीएंडएस),  जीवराज जाट, उप महाप्रबंधक (एफईएस), तथा  शशांक छाजेड़, वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर) उपस्थित रहे।

एनटीपीसी और नगर निगम कोरबा के बीच यह सहयोग जिम्मेदार जल उपयोग की दिशा में एक मानक स्थापित करता है और क्षेत्र में जल संरक्षण के प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान देने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button