
कोरबा। जिले में नशे के कारोबार पर पुलिस ने फिर से सख्ती दिखाई है। थाना दीपका पुलिस ने अवैध शराब बनाने और बेचने वाले एक आरोपी को दबोचते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने केराकछार निवासी सुरेश कुमार जायसवाल उर्फ आबा (उम्र 45 वर्ष) को उसके घर के पीछे कच्ची महुआ शराब बनाते हुए पकड़ा। मौके से पुलिस ने शराब बनाने का भट्ठा और महुआ पास नष्ट किया। साथ ही बिक्री के लिए रखी गई 17 लीटर कच्ची महुआ शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले बर्तन जब्त किए गए।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस का सख्त रुख
जिला पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। पुलिस ने साफ किया है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और आमजन को नशे के जाल से बचाने के लिए किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।