
कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली धनवारपारा से रविवार को एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी को टांगी से कई बार वार कर मौत के घाट उतार दिया।
मृतका की पहचान बंधन बाई धनवार (उम्र लगभग 40 वर्ष) पत्नी चैतराम धनवार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरीया, डॉ. राजश्री सिंह और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा मौके पर पहुंचे।
टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। खून से सनी टांगी सहित कई अहम सबूत जब्त कर एफएसएल जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गांव में इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।