Uncategorized

बहुत नखरीली होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, कूट-कूट कर भरा होता है आत्मविश्वास

अंक ज्योतिष शास्त्र में हर अंक की अपनी एक खास विशेषता और ऊर्जा होती है. यही वजह है कि जन्म की तारीख से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव, व्यवहार, आर्थिक स्थिति, चरित्र और तकदीर का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए सबसे पहले जन्म की तारीख से मूलांक की गणना की जाती है. यह मूलांक 1 से लेकर 9 तक की कोई भी संख्या हो सकती है और हर एक संख्या की अपना एक ग्रह स्वामी होता है, जो कि उस मूलांक में जन्मे लोगों पर प्रभाव डालता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक में जन्मी लड़कियों की बात करने वाले हैं, जो कि भावुक स्वभाव के साथ नखरीली भी होती हैं.

ये है मूलांक

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ रहता है, तो उनका मूलांक 2 निकलता है. इस मूलांक में जन्मे लोगों का ग्रह स्वामी चंद्रमा होता है. चंद्रमा के प्रभाव के कारण की इस मूलांक के लोग संवेदनशील, भावुक और कल्पनाशील होते हैं. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्में जन्मी लड़कियों की व्यवहार के बारे में जानते हैं.

भावुक स्वभाव

इस मूलांक में जन्मी लड़कियां बहुत ही भावुक होती हैं. छोटी-छोटी बातें इनके दिल को छू जाती है. यही वजह है कि ये लोग किसी बात को गहराई तक सोचती हैं. इसके अलावा, ये बहुत ही संवेदनशील होती हैं.

नखरीली

इस मूलांक में जन्मी लड़कियां बहुत नखरे वाली होती हैं. किसी बात को लेकर इनका बहुत जल्दी मूड स्विंग हो जाता है. यही वजह है कि ये कभी बहुत खुश और कभी बहुत निराश हो जाती हैं. इनके मूड का पता लगाना आसान नहीं होता है.

कल्पनाशील

मूलांक 2 जन्मी लड़कियों पर चंद्रमा का विशेष प्रभाव होने की वजह से ये लोग बहुत कल्पनाशील होती हैं. ये हर बात पर गहन चिंतन करती हैं. चाहे छोटी या बड़ी हर बात पर चिंता करती है, जिसकी वजह से ये लोग ज्यादातर तनाव में रहती हैं.

आत्मविश्वासी

जिन लड़कियों का जन्म मूलांक 2 में हुआ रहता है, वे बहुत ही शांत और सौम्य स्वभाव की होती हैं. अंदर से बहुत ही मजबूत होती हैं. इसके अलावा, इनमें आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है, जिसकी वजह से हर मुश्किल का डटकर सामना करती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button