
कोरबा । कोयला की ट्रांसपोर्टिंग को लेकर कोरबा जिले की सरायपाली खदान के समीप शुक्रवार की रात हुई गैंगवार में कोल ट्रांसपोर्टर और बीजेपी नेता रोहित जायसवाल की जघन्य हत्या हो गई।इस हत्या के आरोप में प्रतिद्वंदी कोल ट्रांसपोर्टर बीजेपी पाली के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर और 10 लोगो को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पाली थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने कहा कि हत्या से जुड़े 10 को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि कोयला परिवहन के कारोबार से जुड़े दो गुटों में खूनी संघर्ष के बाद एक की मौत होने की सनसनीखेज वारदात पर कार्यवाहियों का दौर शुरू हो चुका है। कोरबा पुलिस अधीक्षक ने पाली थानेदार को निलंबित कर दिया है। मामले में अब तक 16 लोगों पर अपराध दर्ज किए गए हैं। तनाव की स्थिति को नियंत्रित रखने पुलिस हर संभव कोशिश में जुटी हुई है।पाली के पास कोयला खदान में 2 गुटों में हुई हिंसक झड़प में एक कि मौत के बाद पाली में तनाव के हालात को संभालने पुलिस जुटी हुई है। रात को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी स्वयं मौके पर पहुंच गए थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अनेक टीम जुटी हुई है,जिसमें साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।
कोयला तस्करी के लिए वर्चस्व की लड़ाई
उधर देर रात जिला भाजपाध्यक्ष मनोज शर्मा भी पाली पहुंच गए थे इस पूरे मामले का एक पहलू ये है कि पाली इलाके में बीजेपी के दो गुट राजनीति ही नहीं कोयला कारोबार में भी अपना वर्चस्व स्थापित करने में अरसे से जुटे हुए है,जिसमें सत्ता और संगठन से जुड़े कुछ शीर्ष नेताओं से भी वे अपनी करीबी जता कर अपना प्रभाव सिस्टम पर जमाने की कवायद में रहते है।ऐसा भी नहीं है कि ये पहला मौका है जब इनके बीच भिड़ंत हुई हो हां मगर सच यह है कि यदि इनकी हरकतों पर पहले ही संज्ञान ले सख्त कार्यवाही होती तो आज जैसी स्थिति नहीं बनती।