
कोरबा। कलेक्टर के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत के द्वारा ग्राम पंचायत सिमकेंदा के सचिव अजय कुर्रे के द्वारा शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किये जाने पर सचिव से 07 लाख 32 हजार रूपये की वसूली किये जाने के आदेश जारी किया गया है।
ग्राम पंचायत सिमकेंदा के सचिव से 7 लाख 32 हजार रूपये की होगी वसूली कलेक्टर के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत के द्वारा ग्राम पंचायत सिमकेंदा के सचिव अजय कुर्रे के द्वारा शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किये जाने पर सचिव से 07 लाख 32 हजार रूपये की वसूली किये जाने के आदेश जारी किया गया है।
जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमकेंदा के सचिव अजय कुर्रे के विरूद्ध तत्कालीन ग्राम पंचायत अरसेना, जनपद पंचायत कोरबा के द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मद अंतर्गत कुल 558 निजी शौचालय निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था, जिसमें से 436 शौचालय पूर्ण/ क्षतिग्रस्त पाया गया है। शेष 118 एवं व्यक्तिगत निर्मित कुल 04 शौचालय, इसी प्रकार कुल 122 नग शौचालय का निर्माण कार्य नहीं कराया गया। इस हेतु सरपंच/सचिव से राशि वसूल किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके परिपालन में श्री कुर्रे से कुल 7,32,000/- (सात लाख बत्तीस हजार रूपये) की वसूली हेतु दिनेश कुमार नाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा द्वारा संबंधित के वेतन से प्रतिमाह राशि वसूली की कार्यवाही हेतु आदेश जारी किया गया है। श्री कुर्रे, सचिव ग्राम पंचायत सिमकेंदा को हितग्राहीमूलक कार्यों में रूचि नहीं लेने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में वांछित प्रगति नहीं लाने के कारण कार्यालय जिला पंचायत के आदेश द्वारा आगामी आदेश पर्यन्त जनपद पंचायत कोरबा में संलग्न करने की कार्यवाही की गयी है।