
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कोरबा तहसील का प्रभार बजरंग साहू को सौंपा गया है।
बता दें कि प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टिकोण से कोरबा जिला में पदस्थ निम्नांकित तहसीलदार/ नायब तहसीलदार को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उनके नाम के सम्मुख कॉलम नंबर 4 में दर्शित स्थान में पदस्थ किया जाता हैं।
देखे सूची