BreakingFeaturedकोरबाक्राइमसामाजिक

Korba Breaking: कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित.. 10 भूमि स्वामियों के विरूद्ध FIR दर्ज कराने के निर्देश, भूमाफ़ियाओ में हड़कंप…

 

ढाई सौ एकड़ से अधिक शासकीय भूमि को निजी भूमि बनाकर, भूमि स्वामियों के नाम पर किया दर्ज

 

कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा तहसील करतला अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 34 ग्राम चोरभट्ठी के पटवारी लोकेश्वर मैत्री को ढाई सौ एकड़ से अधिक शासकीय भूमि को निजी भूमि बनाकर भूमि स्वामियों के नाम पद दर्ज करने के मामले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित कर उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पसान नियत किया गया है। इस मामले में कलेक्टर ने नियम विरूद्ध बटांकन दर्ज करने पर पटवारी, कंप्यूटर आपरेटर बिट्टू चौहान सहित अन्य 10 भूमि स्वामियों के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने एसडीएम कोरबा को निर्देशित किया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के तहसील करतला अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 34 ग्राम चोरभट्ठी के पटवारी लोकेश्वर मैत्री द्वारा ग्राम चोर भट्ठी में स्थित भूमि मूल खसरा नंबर 223, 265, 312, 503, 980 को 10 व्यक्तियों के नाम पर आरडी सीरिज में दर्ज कर 24.10.2024 को सत्यापित किया गया है। प्रतिवेदन में बताया गया कि उक्त खसरा नंबर एवं रकबा अन्तर्गत भूमि स्वामी बने विजय पिता मेलाराम, नवीन बहादुर पिता हरी बहादुर, गजानंद पिता हीरादास, रामेश्वर पिता सहेत्तर, धनेश पिता परसराम, हीरादास पिता भुवनदास, भालेश्वर पिता शिवकुमार, विनोद विश्वास पिता विवेक विश्वास, दोमेंन्द्र प्रसाद पिता महावीर, ज्योति राय पिता प्रिंस राय को भूमि स्वामी बनाया गया है। जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि खसरा नंबर एवं रकबा 223/7, 265/7, 312/8, 503/10, 980/7 रकबा क्रमशः 2.500, 2.430, 1.980, 1.560, 1.852 हेक्टेयर भूमि एक्सिस बैंक रायपुर छत्तीसगढ़ में 27.12.2024 से बंधक है। उक्त भूमि का वर्तमान भूमि स्वामी रामेश्वर पिता सहेत्तर है। इसी तरह 223/9, 265/9, 312/10, 503/12, 980/9 रकबा क्रमशः 2.500, 2.199, 1.560, 1.880, 1.202 हेक्टेयर भूमि इसाफ स्माल फायनेंस बैंक चांपा में 21 जनवरी 2025 से बंधक है। उक्त भूमि का स्वामी वर्तमान में हीरादास पिता भुवन दास है। इसी तरह खसरा नंबर 223/12, 265/12, 312/13, 503/15, 980/12 रकबा क्रमशः 2.500, 2.850, 2.400, 1.640, 0.640 हेक्टेयर भूमि एक्सिस बैंक रायपुर छत्तीसगढ़ में बंधक है। उक्त भूमि का स्वामी वर्तमान में दोमेंन्द्र प्रसाद पिता महावीर है। तहसीलदार करतला द्वारा जांच प्रतिवेदन में बताया गया है कि उक्त भूमि अधिकार अभिलेख वर्ष 1954-55 में 223/ 1, 265/1, 312/1 रकबा क्रमशः 43.94, 0.24, 10.03 एकड़ भूमि छोटे झाड़ के जंगल मद में दर्ज है एवं ख.नं. 503/1, 980/1 रकबा क्रमशः 17.68, 17.60 एकड़ भूमि अधिकार अभिलेख 1954-55 में बड़े झाड़ के जंगल मद में दर्ज है।

इस प्रकरण में कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (रा० ) कोरबा उपरोक्तानुसार लगभग 250 एकड़ भूमि से अधिक को पुनः शासकीय भूमि में दर्ज किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button