
कोरबा। जिले से इस वक्त दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पुलिस लाइन के तीन लड़कों की तलाब में डूबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस लाइन में मातम पसर गया। मौके पर अफसर और पुलिसकर्मी पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक चारों की सांसें थम चुकी थीं।
सीएम के आगमन से पहले हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।