
कोरबा, 01 अगस्त 2025 ।विद्युत वितरण विभाग दर्री जोन के चर्चित सहायक अभियंता नितिन विश्वकर्मा का तबादला आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक अब वे महासमुंद के कार्यालय में पदस्थ लिए गए है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने एक प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए सहायक अभियंता नितिन विश्वकर्मा का स्थानांतरण कर दिया है। नितिन विश्वकर्मा जो कि वर्तमान में दर्जी जोन अधीक्षण (शहर), कोरबा में पदस्थ थे, उन्हें अब सहायक अभियंता (टी.एस.जी.), ग्रामीण अधीक्षण अभियंता (एस.टी.एम.), महासमुंद के कार्यालय में पदस्थ किया गया है। स्थानांतरण आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह पदस्थापना तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।