कोरबा। दीपका थाना में पदस्थ 2 एएसआई को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। निलंबन के बाद सहायक उप निरीक्षक को लाइन अटैच किया गया है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने ड्यूटी के दौरान एक युवक को मारपीट करने के मामले में सस्पेंड कर दिया है।
एसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार गेवरा स्टेडियम में गणेश उत्सव समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु थाना दीपका में पदस्थ सउनि जितेश सिंह एवं सउनि खगेश राठौर की ड्यूटी लगाई गई थी। दि. 11.09.2024 के रात्रि के समय समिति के आयोजकों के द्वारा थाना दीपका को सूचना दी गई कि एक युवक गलत तरीके से बाईक चलाते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित की जा रही है। सूचना पर तत्काल दोनों सउनि जितेश सिंह एवं खगेश राठौर घटन स्थल पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों के द्वारा उक्त युवक को पीटते हुए सोशल मीडिया में एक विडियो वायरल हुआ है। सउनि जितेश सिंह एवं सउनि खगेश राठौर के उक्त कृत्य से आमजनों में विभाग की छवि धूमिल हुई है।
इसे दृष्टिगत रखते हुए विभागीय गरिमा के प्रतिकूल कार्य आचरण प्रदर्शित करने एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के लिये सउनि जितेश सिंह एवं सउनि खगेश राठौर, थाना दीपका, कोरबा को आज दिनांक 14.09.2024 के अपरान्ह से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र, कोरबा रहेगा तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार अनुषांगिक भत्ते प्राप्त होंगे।
पढ़े आदेश..