कोरबा। विदिशा में चल रहे 68 वी स्कूल गेम्स नेशनल ताईक्वाडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर ज़िले के बाल्को के रहने वाले होनहार फाइटर वेदान्त कश्यप ने एक बार फिर कोरबा और छत्तीसगढ़ को गोरवान्वित किया है स्कूल गेम्स में वेदान्त के कांस्य जीतने पर परिवार एवं ज़िले के खेल प्रेमियों में हर्ष का महोल है।
स्कूल गेम्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया और मध्यप्रदेश स्कूल विभाग द्वारा विदिशा के खेल स्टेडियम में आयोजित अंडर 14, 17 बालक , बालिका वर्ग में देश भर के 32 राज्यो एवं बोर्ड से क़रीब 1500 खिलाडियो के बीच चल रहे मुक़ाबले में में बेदांत ने अपने वजन समूह में मेडल जीतकर राज्य का मान बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ राज्य टीम के लिए कोरबा के खिलाड़ी मेहनत कर पदक जीत रहे है ज़िले के खिलाड़ी बेदांत कश्यप ने छत्तीसगढ़ कि और से खेलते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया हे वेदान्त के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ ताईक्वाडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी , डिस्ट्रिक ताईक्वाडो संघ के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल सचिव लोकेश राठौर कुंजला जायसवाल वेदान्त के कोच योगेश श्रीवास ख़ुशी ज़ाहिर की है।
35 किलोग्राम भार मैं पूरा किया चेलेंज़
इस प्रतियोगिता में जहां देश भर से 1500 खिलाड़ियो के मध्य रोचक मुक़ाबले चल रहे है उसमें अंडर 35 किलोग्राम वजन समूह में वेदान्त ने चुनौती पूरी की । वेदान्त ने चुनौती देते हुए कई प्रदेशों के खिलाड़ियो हराया और पदक पर क़ब्ज़ा जमाया । पूर्व में भी राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ज़िले व राज्य के लिये पदक जीत चुके वेदान्त ने छोटी उम्र से ही ताईक्वाडो का अभ्यास शुरू कर दिया था । वेदांत बालकों डी पी एस के छात्र हैएवं बालकों में कार्यरत नरेश कश्यप के पुत्र है।