
पाली (कोरबा)। भाजपा नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह थाना परिसर में गाली-गलौज करते और आग लगाने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
थाना पाली में बीते दिनों हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने वीडियो ट्रांस्क्रिप्ट पंचनामा तैयार किया है। यह पंचनामा 2 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे थाने में विधिवत रूप से तैयार किया गया।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार, घटना में आरोपित संजय भावनानी और कन्हैया जायसवाल पर थाने में हंगामा करने, गाली-गलौज करने और घर जलाने की धमकी देने का आरोप है।
थाना परिसर में मौजूद आरक्षक कमलेश सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया था।
ट्रांस्क्रिप्ट पंचनामा में साफ तौर पर दर्ज है कि संजय भावनानी बार-बार आग लगाने और पुलिस को धमकाने की बात कर रहा था। वहीं कन्हैया जायसवाल द्वारा भी लगातार गाली-गलौज और धमकी भरे शब्द कहे गए।
धमकी भरे शब्द दर्ज
पंचनामा में आरोपितों के कथन भी दर्ज किए गए हैं। इसमें कहा गया
- “मेरे भाई को मत मरवाओ, वरना सबको गाली दूंगा, घर में आग लगा दूंगा।”
- मोबाइल से वीडियो बनाए जाने पर पुलिसकर्मियों को भी धमकाते हुए कहा गया, “वीडियो मत बना, मोबाइल बंद कर, वरना अंजाम बुरा होगा।”
पुलिस की कार्रवाई
घटना का ट्रांस्क्रिप्ट पंचनामा पुलिस अधिकारियों और गवाहों की मौजूदगी में तैयार किया गया है। पुलिस का कहना है कि अब आरोपितों के खिलाफ उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।