रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ में संगठन को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने तय किया है कि सभी जिलों के अध्यक्षों के पदों पर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। इस निर्णय के तहत किसी भी वर्तमान जिलाध्यक्ष को दोबारा जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाएगी।
नए चेहरों को मिलेगा मौका
बैठक के दौरान जिलाध्यक्षों के चयन के लिए बनाए गए पैनल पर विस्तार से मंथन किया गया। सूत्रों के अनुसार, संगठन चुनाव के नए नियम और शर्तों को ध्यान में रखते हुए, इस बार अधिकतर जिलों में नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि यह बदलाव संगठन को और मजबूत करेगा।
घोषणा जल्द
प्रदेश के पदाधिकारी आज रात तक रायपुर लौटने की संभावना है। सूत्रों का दावा है कि जिलाध्यक्षों के नाम फाइनल हो चुके हैं और आने वाले एक-दो दिनों में पार्टी की ओर से नई सूची जारी कर दी जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट है कि भाजपा छत्तीसगढ़ संगठन में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के माध्यम से एक नई ऊर्जा का संचार करना चाहती है।