
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरबा। जिले में कानून के रखवाले ही जब कानून तोड़ने लगें तो आम लोगों का भरोसा कैसे कायम रहेगा? कोरबा के 72 वर्षीय रिटायर्ड पुलिस अफसर सदाराम चंद्रा ने मालखरौदा थाना के SI और ASI पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए एसपी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के मुताबिक, 14 अगस्त 2025 की सुबह दोनों अफसर कथित गुंडा तत्वों के साथ उनके घर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि SI ने खुलेआम धमकाया—“तेरी सारी हड्डियां तोड़ दूंगा और थाने में बंद कर दूंगा।”
रिटायर्ड अफसर के अनुसार, यह पूरा घटनाक्रम किसी निजी रंजिश के बिना हुआ, बल्कि गुंडा तत्वों को बचाने के लिए पुलिसकर्मी दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को भी नकारने की कोशिश की। इस दौरान स्थानीय गुंडा तत्वों ने माहौल में दहशत फैला दी।
पीड़ित ने बताया कि इस घटना के प्रत्यक्ष गवाह भी मौजूद हैं, जो जरूरत पड़ने पर गवाही देने को तैयार हैं। सदाराम चंद्रा ने कोरबा एसपी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि आरोपी पुलिसकर्मियों और गुंडा तत्वों पर कानून का शिकंजा कस सके।
