रायपुर/कोरबा। प्रदेश सरकार अपने एक साल पूरे होने का जश्न मना रही है। मोदी गारंटी के सभी वादों को पूरा करने की बात कह कर अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं बीजीपी सरकार के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने राइस मिलर्स की हड़ताल के संबंध में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी ही पार्टी के सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। शाह के रायपुर आगमन के ठीक पहले ननकी राम कंवर के लेटर बम से सत्ता पार्टी में खलबली मची हुई है।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखे अपने पत्र में पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने राइस मिलर्स के हड़ताल की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कि ऐसा लगता है कि सरकार किसानों का धान नहीं खरीदना चाहती है।
बता दें कि 16 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र होना है। और कांग्रेस धान खरीदी मुद्दा में सरकार को घेर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार धान खरीदी में किसानों को गुमराह कर रही है। किसान परेशान हैं। कांग्रेस नेता खुदा खरीदी केंद्रों में जाकर किसानों से मुलाकात कर रहे हैं।
ऐसे में विधानसभा सत्र से पहले पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर का अमित शाह के नाम खुला पत्र लिखने से कांग्रेस का सदन में विष्णुदेव सरकार को घेरने का मुद्दा मिल गया है। अब ननकी राम कंवर के लेटर बम पर विधानसभा में हंगामा मचना तय है।