![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/images-26.jpeg)
प्रतिकात्क तस्वीर
कोरबा। नगर निगम में मेयर के चुनाव से ज्यादा पार्षदो का रोचक चुनाव भौंचक परिणाम देने वाला है। वार्ड क्रमांक 31 के उम्मीदवारो की बात करें तो यहाँ अशोक की जीत कम्प्यूटर के बटन पर टिकी हुई है। बात कांग्रेस की करे तो जीत हार पर हाथ छाप के वोटर अहम रोल निभा सकते है।
बता दें कि नगर निगम चुनाव के दंगल में उतरे दिग्गज नेताओं की नींद उड़ गई है। वार्ड के चुनाव लड़ने से हाई प्रोफाइल बनी सीट वार्ड 31 में निर्दलीय गेम चेंजर साबित हो सकते है। वार्ड के मतदाताओं से ज्यादा पार्टी के दिग्गज नेताओं की नजर हार जीत पर टिकी है। सूत्रधार की माने तो वार्ड में निर्दलीय लड़ रहे युवा तुर्क ने दोनों प्रमुख दल के नेताओ को पानी पिला दिया है। मदाताओ के मूड की बात करे तो भाजपा पर विश्वास तो है लेकिन प्रत्याशी से आस कम है। इससे वार्ड का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है। चुनावी चर्चा को मजकिया लहजे में राजनीतिज्ञ विश्लेषक कहने लगे है जीत हार कम्प्यूटर के बटन में लॉक है।
One Comment