कोरबा। अपने पर बन आती है तो निर्बल भी सबल बन जाता है। कुछ इसी तरह का घटना दादर खुर्द में देखने को मिली जंहा सताए हुए परिवार ने छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री प्रतिनिधि की धुनाई कर दी। प्रतिनिधि की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग कहने लगे है शहर में गजब चल रहा बयार, मंत्री के खासमखास भी खा रहे मार..!
बता दें कि मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के दादर गांव में दबंगों ने सरेआम विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल से साथ मारपीट की. एक दबंग ने गाली-गलौच करते हुए राजेंद्र को झन्नाटेदार थप्पड़ मार दिया. वहीं एक महिला ने लकड़ी से राजेंद्र को मारा. घटना के बाद पीड़ित विधायक प्रतिनिधि ने मानिकपुर चौकी पुलिस से शिकायत कर कार्रक मांग की है. मंत्री लखनलाल देवांगन से भी मामले की शिकायत की गई है.