कोरबा। कटघोरा के रेत चोर अभय को अब खनिज अधिकारियों का भय नही रहा। रात के अंधेरे में खुलेआम पोकलेन से रेत खनन करने पर अफसर कार्रवाई नही किये तो ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभाला और पोकलेन को घेर लिया। मामला बिगड़ता देख रेत तस्कर के गुर्गे मौके से पोकलेन को छोड़ फरार गए।
बता दें कि रेत घाट से खनन बंद होने के बाद रेत तस्करों की मौज हो गई है। रात के अंधेरे में जिले छोटे बड़े नदी नालों से बेखौफ रेत खनन कर रहे है। बीती रात बागों क्षेत्र में ग्रामीण और तस्कर के बीच जमकर हंगामा हुआ। बीती रात यानी 21 जून को करीब 11 बजे बांगो रेत घाट से रेत तस्कर अभय गर्ग पोकलेन से रेत खनन कर रहा था। अवैध खनन की सूचना पर ग्रामीण आ धमके और रेत घाट पर जमकर हंगामा किया विवाद बढ़ता देख रेत तस्कर के गुर्गे अपने पोकलेन छोड़ भाग निकले। रात भर ग्रामीण रेत घाट पर बैठे रहें और अधिकारियों का इंतजार करते रहे लेकिन खनिज विभाग और राजस्व के कोई अधिकारी नहीं पहुँचे। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है।