BreakingFeaturedकोरबाक्राइमसामाजिक

KORBA : राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र का अपहरण ! SP कार्यालय में शिकायत कर न्याय की मांग, कहा फैक्ट्री में काम के दौरान गंवाया हाथ….

कोरबा। सतरेंगा कदम झरिया निवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र ने एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने गोढ़ी में संचालित वेस्टर्न कोक कंपनी कार्य के दौरान हाथ गंवाने का जिक्र करते हुए कंपनी के मालिक अंकुश अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा है कंपनी मालिक गरीबी का मजाक उड़ाते हुए मारपीट का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

बता दें कि सतरेंगा कदम झरिया निवासी संतोष कुमार पिता स्व. बुद्धराम जाति- पहाडी कोरवा (महा महिम राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र) को गोढ़ी स्थित वेस्टर्न कोक प्रोडक्ट में एक वर्ष पूर्व मजदूरी करने के लिए अंकुश अग्रवाल पिता सुभाष अग्रवाल के द्वारा रखा गया था। उन्होंने कहा कि तीन चार दिन काम करने के बाद मेरे पिता का स्वर्गवास हो गया। जिस पर वे अपने मेहताना मांगने दिनोंक 17.07.2024 को गया था। इस दौरान फैक्ट्री के मालिक अंकुश अग्रवाल, फैक्ट्री में कार्यरत अनिल शर्मा एवं अशोक शर्मा ने उसे मजदूरी भुगतान करने के बजाय नशे में मारपीट अश्लील गाली गलौच एवं जाति गत गाली, गवार आदिवासी की उलाहना. देते हुए मुझे बल पूर्वक मशीन चलाने के को कहा। फैक्ट्री के मालिक ने मारपीट करते हुए कहा कि पहले तुम मशीन को चलाओं उसके बाद ही तुम्हारी मजदूरी का भुगतान करूंगा। फैक्ट्री मालिक के द्वारा दबाव पर मशीन को ऑपरेट कर रहा था। इसी दौरान उसका दाहिना हाथ मशीन के चपेट में आ गया और फॅसकर हाथ कट गया। लहु लुहान की हालत में मालिक के द्वारा घटना दिनाँक 17.07.2024 को निहारिका स्थित डॉक्टर सुरजीत सिंह के क्लिनिक में 3 दिन भर्ती रहा लेकिन उनके घर वाले को कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद फैक्ट्री के मालिक अंकुश अग्रवाल के द्वारा मुझे एवं मेरी मां बिरसो बाई के साथ रायपुर लेकर गए एवं 03 माह तक रखे। ईलाज कराकर उरला में अपने फैक्ट्री में एक माह तक बंधक बनाकर कर रखे । उन्हें गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी देते हुए बंधक बनाए रखे ताकि कोई शिकायत न हो सके।
उन्होंने ने बताया कि।मेरी मां एवं मेरे छोटा भाई को बंधक बनाकर उरला स्थित फैक्ट्री में रखे थे। वहां से किसी तरह।समय पाकर छुपते हुए भाग कर कोरबा आ गए। इस बात की जानकारी होने पर फैक्ट्री मालिक व अनिल शर्मा एवं अशोक शर्मा ने धोखा देकर मुझे मेरे गांव बुलवा कर एक माह 15 दिन तक इडस्ट्रीयल एरिया कोसाबाडी में अपने फैक्ट्री में बंधक बनाकर फिर रख लिया। वहां से भी हम लोग भाग कर वे अपने गांव चले गए तब फैक्ट्री के मालिक मेरे घर आकर डराए चमकाए और बोले कि यदि शिकायत करोगे तो जान से मरवा दूंगा। 26.06.2025 को संतोष कुमार व उनकी मां फैक्ट्री मालिक के पास गोढ़ी गए थे. तब वहां कार्यरत कर्मचारी अनिल शर्मा एवं अशोक शर्मा ने गाली गलौज करते हुए फैक्ट्री से बाहर निकाल दिया। उन्होंने फैक्ट्री मालिक एवं दोनो कर्मचारी अनिल शर्मा एवं अशोक शर्मा के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।

 

Oplus_0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button