Uncategorizedकोरबा

 Korba : सस्पेंड होते ही मंत्री के शरण में पहुंचे ASI..आमजन में चर्चा “थोड़ा ठहर जाते मेरे भाई…”

Korba : सस्पेंड होते ही मंत्री के शरण में पहुंचे ASI..आमजन में चर्चा “थोड़ा ठहर जाते मेरे भाई…”

 

कोरबा। उर्जाधानी के ऊर्जावान एएसआई के मंत्री के शरण मे जाने का फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल फ़ोटो को देखते हुए जनमानस कहने लगे है थोड़ा ठहर जाते भाई..!Korba

 

बात कोयलांचल थाने के एक एएसआई का है। साहब    थाने में बैठकर एक प्रकरण में डील कर रहे थे। रकम भी बड़ा था तो स्वाभाविक है हजम कैसे हो। हुआ भी यही  सीसीटीवी में लेन- देन की बात रिकार्ड होने के बाद एसपी ने निलम्बित कर दिया।  सस्पेंड होने के महज 4 दिन बात निलंबित एएसआई ने बहाली के जुगाड़ लगाने मंत्री के शरण पहुंच गए। मंत्री के साथ बैठे सहायक उप निरीक्षक की फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आम जन कहने लगे कि इतनी भी क्या जल्दी थी थोड़ा रुक जाते मेरे भाई..!Korba

ये था मामला

 

पीड़ित अर्जुन दास कुलदीप पिता स्व० पुरूषोत्तम दास कुलदीप, निवासी खुसरूडीह विजय नगर, थाना दीपका, कोरबा की ओर से एक शिकायत पत्र कार्यालय को प्रस्तुत किया गया। अपने शिकायत पत्र में प्रकरण में रफा-दफा करने के एवज में थाना दीपका के पुलिस परमेश्वर राठौर एवं प्रभारी द्वारा उसके लड़के को थाना दीपका बुलाकर दो लाख चालीस हजार रूपये लिये जाने का तथ्य उल्लेखित किया गया था। शिकायत पत्र की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए शिकायत पत्र की जांच नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री से कराई गई। अपने जांच प्रतिवेदन में थाना दीपका का फुटेज दिनांक 02.09.2024 का सीसीटीव्ही फुटेज देखने पर सउनि परमेश्वर राठौर, प्र.आर. योगेश रात्रे एवं सैनिक महेश राम राठौर का आचरण संदिग्ध लगना लेख किया गया है।Korba

अतः पुलिस सेवा आचरण नियम के प्रतिकूल कार्य आचरण प्रदर्शित कर संदिग्ध कार्यशैली प्रदर्शित करने के लिये सउनि परमेश्वर राठौर एवं प्र. आर. 845 योगेश रात्रे थाना दीपका, कोरबा को आज दिनांक 18.09.2024 के अपरान्ह से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।Korba

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button