छत्तीसगढ़

Death of an Innocent : दुर्ग से दुखद खबर…मोबाइल लील गई मासूम की जान…! 3 साल का बच्चा देख रहा था मोबाइल…चाचा ने छीन…मटर जा फंसा फेफड़ों में मौके पर ही दर्दनाक मौत

सावधानी जरूरी

दुर्ग/जामगांव, 04 अगस्त। Death of an Innocent : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक हादसे में तीन वर्षीय मासूम की जान चली गई। ग्राम पौहा निवासी सिद्धांत बालकिशोर रविवार को मटर खाते और मोबाइल देखते हुए अचानक गंभीर स्थिति में चला गया, जब मटर का दाना उसके फेफड़े में फंस गया। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

घटना के समय मासूम सिद्धांत मोबाइल फोन पर कुछ देख रहा था और साथ में मटर भी खा रहा था। इस बीच, उसके चाचा ने मोबाइल छीन लिया, जिससे वह रोने लगा। रोते-रोते उसके मुंह में रखा मटर गलती से निगल गया, जो सीधे फेफड़ों में जाकर फंस गया।

घरेलू उपाय भी नहीं लाए राहत

बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने मटर निकालने के लिए घरेलू नुस्खों का सहारा लिया, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब परिजन उसे तत्काल शंकराचार्य अस्पताल लेकर निकले, मगर रास्ते में ही सिद्धांत ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गांव में पसरा मातम

मासूम की असमय मौत से ग्राम पौहा में शोक की लहर दौड़ गई है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों ने इस घटना को दुखद और चेतावनी देने वाली बताते हुए माता-पिता से सावधानी बरतने की अपील की है।

सावधानी जरूरी

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर छोटे बच्चों को खाना खिलाते वक्त सावधानी बरतने की चेतावनी दी है, विशेषकर जब वे मोबाइल या टीवी देखने में व्यस्त होते हैं। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, खाते समय ध्यान बंटना बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button