कोरबा। पिछले दो साल से जिला पंचायत कोरबा के जिला अंकेक्षक का पद रिक्त पड़ा है। इसे लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखा है। उन्होंने आग्रह किया है कि इस पद पर पूर्व में आठ वर्ष तक कार्य का अनुभव प्राप्त कर चुके जेएस पैकरा को पुन: काबिज करने किया जाए।
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने प्रदेश के गृह, जेल व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखा है। उन्होंने यह पत्र पाली के सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी जेएस पैकरा को जिला पंचायत कोरबा में जिला अंकेक्षक के पद पर पुन: पदस्थ किए जाने का आग्रह करते हुए लिखा है। श्री पटेल ने बताया कि पाली में पदस्थ श्री पैकरा पूर्व में भी जिला पंचायत कोरबा के पंचायत विभाग में जिला अंकेक्षक के पद पर कार्य किया व दिए गए कार्यों को वर्ष 2014 से 2022 तक जिम्मेदारी पूर्वक और सुचारू रूप से समर्पित होकर निभाया। उनका कार्य व्यवहार एवं कार्यशैली बहुत सरल है। कांग्रेस के पूर्ववर्ती शासनकाल में षड़यंत्र पूर्वक अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने के लिए श्री पैकरा को हटाया गया था। जिला अंकेक्षक का पद भी वर्ष 2022 से रिक्त है। इस बात पर जोर देते हुए श्री पटेल ने श्री पैकरा की कार्यशैली और अनुभव को दृष्टिगत रखते हुए जिला अंकेक्षक कोरबा के पद पर पुन: पदस्थ करने के निर्देश कोरबा कलेक्टर को जारी करने की गुजारिश की है।