Featuredकोरबा

Korba : अब भी जमें हैं पुरानी सरकार के कांग्रेस समर्पित अफसर..संविदा नियुक्त खत्म करें सीएम साहब…

0 पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लिखा पत्र, कहा- चुनावी दुरुपयोग के लिए की गई थी संविदा नियुक्ति

कोरबा। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने गुजारिश की है कि संविदा नियुक्ति की अवधि पूरी कर चुके उन आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों को हटाया जाए, जो आज भी कांग्रेस विचारधारा से ओतप्रोत हैं। चुनाव कार्य में दुरुपयोग के लिए उन्हें पूर्व की कांग्रेस सरकार ने संविदा नियुक्ति दी थी, जो समाप्त हो चुकी है।

पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने लिखा है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को संविदा में लेकर उनका दुरुपयोग करते हुए फिर से सत्ता में आना चाहते थी। इनमें डीडी सिंह सचिव सामान्य प्रशासन, अशोक जुनेजा डीजीपी पुलिस, संजय पिल्ले डीजीपी जेल, अमृत खलखो आईएएस राजभवन एवं अन्य शामिल हैं, जिनकी संविदा समाप्त करने का अनुरोध उन्होंने सीएम से किया है। श्री कंवर ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि तात्कालीन कांग्रेस सरकार के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में अपने चहेते अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमविरुद्घ संविदा नियुक्ति दे दी।

उनकी मंशा विधानसभा चुनाव 2023 एवं लोकसभा चुनाव 2024 में दुरुपयोग करते हुए फायदा लेने की थी। आईएएस, आईपीएस व आईएफएस समेत इन अधिकारियों में जीडी सिंह सचिव सामान्य प्रशासन, अशोक जुनेजा डीजीपी पुलिस, संजय पिल्ले डीजीपी जेल, अमृत खलखो आईएएस राजभवन, एके अनंत आदिम जाति कल्याण विभाग, राकेश चतुर्वेदी लघु वनोपज संघ, जेएस राव वन औषधि पादप बोर्ड, विवेक ढांड अध्यक्ष नवाचार आयोग, धनंजय देवांगन, एसएस बजाज, राय सिंह ठाकुर, एसपीएस श्रीवास्तव, डीएम अवस्थी, संजय शुक्ला इसके अतिरिक्त और भी अधिकारी कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति की गई है। उपरोक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कांग्रेस मानसिकता के है। कई पदों पर नियम न होने के बाद भी संविदा नियुक्ति दी गई है

राज्यपाल व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को किया था अवगत

श्री कंवर ने इस संबंध में पूर्व में राज्यपाल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर एवं मुख्य चुनाव आयोग नई दिल्ली को भी जानकारी दी थी। पर उस समय इन अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। श्री कंवर ने इन अधिकारी एवं कर्मचारियों की संविदा अवधि समाप्त कर दूसरे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पदस्थापना करने के संबंध में निर्देश देने का अनुरोध सीएम से किया है।

Related Articles

Back to top button