
कोरबा। बालकोनगर थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। महिला की मौत को शुरू में सांप के काटने से हुई बताया गया था, लेकिन एफएसएल रिपोर्ट और डॉक्टर की राय से साफ हो गया कि उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कैसे खुला?
22 जुलाई 2024 को बालकोनगर थाना क्षेत्र के नेपालीपारा चेकपोस्ट निवासी शांति चौहान (32 वर्ष) की मौत को सर्पदंश बताकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने स्पष्ट राय नहीं दी और मृतका का बिसरा एफएसएल भेजा गया।
एफएसएल बिलासपुर से आई रिपोर्ट में किसी भी प्रकार का विष नहीं पाया गया। इसके बाद डॉक्टर की अंतिम राय में सामने आया कि महिला की मौत गला दबाने से दम घुटने के कारण हुई थी। साथ ही सभी चोटें मृत्यु से पहले की पाई गईं।
जांच में सामने आई सच्चाई
जांच में पता चला कि घटना की रात मृतका अपने परिचित सौरभ यादव (32 वर्ष, मूल निवासी– आज़मगढ़, यूपी, वर्तमान पता– कोसाबाड़ी, कोरबा) के साथ थी। अगले दिन सुबह महिला मृत पाई गई और आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की। गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पर शक गहराया। हिरासत में लिए जाने पर आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि मृतका शादी का दबाव बना रही थी, जिसके चलते उसने मारपीट की और मुंह-नाक व गला दबाकर हत्या कर दी।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस टीम का योगदान
इस हत्या के राज़फाश में निरीक्षक अभिनवकांत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक धन्यजय जाटवर, आरक्षक बुध्दु मधुकर और सलाहुद्दीन की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर व नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में यह जांच पूरी की गई।