BreakingFeaturedकोरबाक्राइमछत्तीसगढ़सामाजिक

Korba : डीएमएफ घोटाले मामले में पूर्व मंत्री के पुत्र और SDM भरोसा राम ठाकुर से ईडी की पूछताछ

रायपुर- ईडी लगातार पूर्व मंत्रियों और उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री के पुत्र और एसडीएम से ईडी ने पूछताछ की है। बता दें, पथरिया एसडीएम भरोसा राम ठाकुर से करीब बारह घंटे पूछताछ चली है। पहले भी ईडी दोनों से बातचीत कर चुकी है। ईडी के नोटिस पर इन दोनों के कारोबारियों के भी बयान लिए जा रहे हैं।

एसडीएम पहले कोरबा जिले में पदस्थ थे

ईडी ने डीएमएफ घोटाले मामले की जांच को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पथरिया एसडीएम भरोसा राम ठाकुर और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री के पुत्र और कारोबारियों को को तलब किया गया है। इससे पहले भी ईडी की टीम एसडीएम से पूछताछ कर चुकी है।

 

एसडीएम पहले कोरबा जिले में पदस्थ रह चुके हैं। वे पिछली सरकार के गुड लिस्ट में शामिल थे। वहीं, पूर्व मंत्री के पुत्र से भी इससे पहले ईडी की टीम लंबी पूछताछ कर बयान ले चुकी है। बताया जारहा है कि, पूर्व मंत्री का पुत्र इस वक्त कांग्रेस के नेता भी हैं।

Related Articles

Back to top button