Uncategorized
KORBA:क्राइम मीटिंग के बाद SP ने ASI को किया लाइन अटैच.. तीन कर्मियों के प्रभार में फेरबदल, थानेदार ट्रांसफर के बाद भी नही किये है ज्वाईन…

कोरबा। एसपी ने क्राइम मीटिंग के बाद एएसआई को लाइन अटैच करते हुए तीन कर्मियों के प्रभार में फेरबदल किया है। प्रभार में हुए फेरबदल के बाद जनमानस थानेदारो के तबादले की चर्चा करते हुए कह रहे है थानेदार तबादला के बाद भी ज्वाईनिंग न करना पुलिस महकमे में अनुशासन को दर्शाताहै।
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने दो ASI व दो प्रधान आरक्षक को सहित चार पुलिस कर्मियों का तबादला किया है। बांकीमोगरा थाना में पदस्थ एएसआई अनिल खाण्डे पुलिस लाइन भेजे गए हैं।
देखें सूची